24 जून 2020 - 14:24
ईरान और दुनिया में 5 सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में कोरोना वायरस की ताज़ा हालत

ईरान में 1 लाख 72 हज़ार से ज़्यादा लोग करोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों में 1 लाख 72 हज़ार 96 लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 2 हज़ार 531 नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने बुधवार को प्रेस कान्फ़्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 हज़ार 531 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 1 हज़ार 340 लोग भर्ती हुए और बाक़ी लोगों को चेकअप और ज़रूरी दवाओं के साथ घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ईरान में अब कोविड-19 की चपेट में आने वालों की तादाद 2 लाख 12 हज़ार 501 हो गयी है।

इसी तरह उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 133 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुयी है। इस तरह कोरोना वायरस कोविड-19 से अब तक ईरान में मरने वालों की कुल तादाद 9 हज़ार 996 हो चुकी है।      

दुनिया में अब तक 93 लाख 80 हज़ार 760 लोग कोरोना वायरस की चपेट आ चुके हैं, जिसमें 50 लाख 68 हज़ार 453 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 लाख 80 हज़ार 401 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका, ब्राज़ील, रूस, भारत और ब्रिटेन में क्रमशः कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा केस हैं। अमरीका में 2,424,493, ब्राज़ील में 1,151,479, रूस में 606,881, भारत में 457656 और ब्रिटेन में 306,210 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।